2 अक्तूबर को जन सुराज बनेगी अब राजनीतिक पार्टी! प्रशांत किशोर ने की बड़ी घोषणा!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार के राजनीति में प्रशांत किशोर ने अपने पदयात्रा से एंट्री कर ली है। वहीं अब आगामी विधान सभा चुनाव में मुख्य रूप में राजद और भाजपा - जदयू को कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कसते आ रही है जन सुराज।
बताया जा रहा है कि आगामी 2 अक्तूबर 2024 को जन सुराज अभियान एक राजनीतिक दल बनाने जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए बिहार भर के अभियान से जुड़े डेढ़ लाख से अधिक पदाधिकारियों की कुल 8 अलग-अलग राज्य स्तरीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में सभी पदाधिकारियों के साथ दल के बनने की प्रक्रिया, इसके नेतृत्व, संविधान और दल की प्राथमिकताओं को तय किया जाएगा।
इसी क्रम में पहली बैठक 28 जुलाई को बापू सभागार पटना में आयोजित की जा रही है, जिसमें जिला और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। दूसरी बैठक 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जिसमें जन सुराज से जुड़े सभी युवा पदाधिकारी शामिल होंगे।