तेज रफ्तार की कहर ने बच्चे को निगला!
सारण: 200 मीटर तक मासूम को घसीटते लेकर चला गया ट्रक!
अक्रोषित लोगों ने किया सड़क जाम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के एकमा में तेज रफ्तार ने एक और बच्चे को निगल लिया। जिले के एनएच 531 पर एकमा रजिस्ट्री ऑफिस के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, जिसमे शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार में ट्रक 8 वर्षीय बच्चों को लगभग 200 मीटर तक घसीटते लेकर के चला गया, जिसके वजह से बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दिल दहलाने वाली थी। वहीं घटना देख प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक ड्राइवर वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित एकमा थाना के पास अपनी गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद देखते-देखते वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के द्वारा सड़क पर आगजनी कर छपरा सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान आमडाढ़ी गांव निवासी अमित सिंह के 8 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार उर्फ जुगुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरुष कुमार अपने दादी और चाचा के साथ एकमा में दादी के स्वास्थ्य जांच के लिए आया हुआ था, तभी वह खेलते हुए बीच सड़क पे चला गया, जहां तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया और लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए लेकर के चला गया, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।