डीलरों और सीएससी सेंटरों पर नि:शुल्क बन रहा है आयुष्मान कार्ड!
आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का मुक्त में कर सकेंगे इलाज!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के तरैया प्रखंड के सभी जन वितरण केंद्रो (डीलर) एवं पैक्स तथा सीएससी सेंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पतालों में लोग आसानी से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करा सकेंगे। तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ने अपने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील किए हैं कि वैसे गरीब तबके के लोग जिनके पास राशन कार्ड है, वह अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली केंद्र (डीलर) पैक्स या सीएससी सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड आवश्य बनवा ले। आयुष्मान से लोग पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, और मोबाइल आवश्यक रूप से सेंटरों पर लेकर जाना होगा। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई हैं।