साधु संतों की उपस्थिति में मना बच्चे का जन्मदिवस!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित एक निजी विवाह भवन में साधु संतों की उपस्थिति में 1 साल के बच्चे का जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सिसवन स्थित सेंट्रल बैंक के मैनेजर अमित कुमार के प्रथम पुत्र एक वर्षीय आरव कश्यप उर्फ कन्हा का है, जिसमें पूज्य सरकार जी के साथ कई संत साधु उस वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद से लोगों में यह चर्चा का विषय बना है कि पहली बार यह देखने को मिला है कि किसी व्यक्ति द्वारा साधु संतों के माध्यम से अपने पुत्र का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। इस जन्म उत्सव की खास बात यह रही कि जहां इस जन्म उत्सव में साधु संतों ने अपनी भागीदारी निभाई, वहीं क्षेत्र के जाने-माने लोग भी इस जन्म उत्सव में शामिल होकर इस जन्म उत्सव का शोभा बढ़ाते हुए नजर आए।