फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में सैकड़ों लोगों ने कराया इलाज!
सिवान (बिहार): आराध्या हेल्थ केयर के सौजन्य से सिवान जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत गयासपुर पंचायत के साईपुर में कन्हैया सिंह के मकान पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप और उज्जवल जांच घर एकमा द्वारा भी फ्री ब्लड चेकअप का आयोजन किया गया। इस संबंध में आराध्या हेल्थ केयर के संचालक पवन कुमार ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आराध्या हेल्थ केयर लोगों के सहायता को लेकर सदैव तत्पर है। आज सैकड़ो लोगों ने अपना इलाज निःशुल्क कराया। आराध्या हेल्थ केयर में आने वाले मरीजों को ईलाज के दौरान भारी छुट्टी जाती है। पटना, दिल्ली गोरखपुर जैसे शहरों स्थापित अस्पतालों में जिस तरह की सुविधा है। उसी तरह की सुविधा ताजपुर एकमा मुख्य सड़क पर भोरहोपुर नहर के समीप स्थित आराध्या हेल्थ केयर में उपलब्ध हैं। आराध्या हेल्थ केयर के संचालक पवन कुमार द्वारा बताया गया कि खास करके वैसे गरीब लोग जो कि कहीं पर अपने इलाज करने में असहाय है, वैसे लोगों को आराध्या हेल्थ केयर द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। गोपालगंज में भी आराध्य हेल्थ केयर का अपना अस्पताल है, जहां पर लोगों का इलाज किया जाता है। वहां पर भी असहाय लोगों के इलाज पर भारी छूट दी जाती है।