सारण: डीएम ने दिया सभी निर्माणाधीन योजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश!
जिलाधिकारी ने भवन प्रमंडल के योजनाओं के कार्य प्रगति की की समीक्षा!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज भवन निर्माण विभाग के कार्य प्रमंडल सारण द्वारा जिला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी योजनाओं में एकरारनामा के अनुरूप कार्य पूर्ण होने की तिथि तथा कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की योजनावार विवरणी प्रस्तुत करने का निदेश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया।
डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी सह प्रशिक्षण केंद्र, आयुक्त कार्यालय में मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार, मंडल कारा छपरा में 132 शैय्या वाले कैदी बैरक का निर्माण, डिस्ट्रिक्ट जेल छपरा में 20 क्षमता के महिला बैरक का निर्माण, कैदियों के लिए शौचालयों का निर्माण, सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए हॉल का निर्माण, आपूर्त्ति श्रृंखला भवन का निर्माण, आईटीआई छपरा के भवन का निर्माण, महिला आईटीआई भवन, राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा में छात्रावास भवन का निर्माण आदि के अद्यतन कार्य प्रगति की एक एक कर समीक्षा की गई तथा शेष कार्यों को पूरा करने के लिए अलग अलग समय सीमा का निर्धारण किया गया तथा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिला उत्पाद कार्यालय के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला विकास शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।