आदि देव कोयलावीर बाबा पूजा एवं गंगा पूजन का हुआ भव्य समारोह, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के छोटकी फुलवरिया में कोयलावीर बाबा तथा गंगा महापूजन समारोह सोमवार और मंगलवार को निषाद बिरादरी के लोगों के द्वारा भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
क्यों होती है यह पूजा?
उक्त मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा के मुताबिक जीवन के दाता ब्रह्मा के शाप से मृत कोयला बाबा अप्सरा कवला की आराधना के बाद फिर जीवित किए गए। उन्होंने गंगा की आराधना कर सिद्धि पाई थी। तभी से कोयलावीर बाबा की पूजा मल्लाहों के जीवन से जुड़ गई। बाबा के नाम लेने से भव, बाधा व कार्य सिद्धि की बात समाज में प्रचलित है। यही कारण है कि हर वर्ग के लोगों का विश्वास बाबा पर है।
बड़े बड़े नेता और गणमान्य लोगों ने लिया आशीर्वाद!
मंगलवार को राजद नेता सुधांशु रंजन ने छोटकी फुलवरिया पहुँच पूजा में शामिल हो कोयलाबीर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त पूजा से मन की आकांक्षाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा की निषादों को सरकार द्वारा मछली, घाटों आदि का ठेका देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। भगवान राम को गंगा पार निषाद ने कराया था, जो भी इनकी सेवा करेगा, उनकी गंगा मईया भी बेड़ा पार करेंगी।
वहीं समारोह स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर नदी में चल रहे कटाव पर सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन से कटाव स्थल का निरीक्षण कर तत्काल घाट की मरम्मत कराने की बात कही। समारोह के दूसरे दिन कोयलाबीर बाबा के पूजन में हजारों महिला पुरुषों की भीड़ लगी रही। वही सोमवार को रात दोगुला सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी गायकों ने दर्शकों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया।
देखिए पूरी रिपोर्ट: