बिजली कटौती को लेकर जदयू नेता ने मंत्री से किया शिकायत!
सारण (बिहार): सारण जिला के माँझी पावर ग्रिड एवं एकमा पावर ग्रिड में मनमानी ढंग से विद्युत कटौती को लेकर जदयू नेता निरंजन सिंह ने बिहार सरकार के सहकारिता एवम वन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार से मिले मिले। वहीं उर्जा मंत्री से मिलकर शिकायत भी किया है। इसको लेकर उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। उक्त ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि सारण जिले के मांझी पावर ग्रिड एवं एकमा पावर ग्रिड में विद्युत कर्मियों द्वारा विद्युत आपूर्ति में कटौती किया जा रहा है, जबकि मांझी और एकमा पावर ग्रिड के लिए एस०एल०डी०सी० द्वारा मात्र 25 मेगावाट हीं पावर दिया जाता है, जिससे विद्युत आपूर्ति करने में कठिनाई होती है। एकमा पावर ग्रिड में आने वाले रसुलपुर, दाउदपुर, ताजपुर, मांझी और चतरा पावर ग्रिड, इतने पावर ग्रिड की आपूर्ति 25 मेगावाट से हीं की जाती है, इतना से इसकी क्षमता पूरी नहीं होती है। इसलिए आग्रह है कम से कम 20 मेगावाट पावर बढ़ा दिया है, जिससे मांझी विधान सभा और एकमा विधान सभा को राहत मिल सके। वहीं उन्होंने बताया कि मांझी के जेई हमेशा फरार रहते हैं। इनकों मांझी से हटाने तथा नये जेई को लाने की कृपा की जाय। मांझी और एकमा ग्रिड में जो कर्मी पदस्थापित हैं उनमें से एक कर्मी एक सप्ताह ड्यूटी करते है। उसके बाद एक सप्ताह के बाद दूसरा कर्मी आता है। ये लोग कई वर्षों से एकमा और मांझी में जमें हुए हैं। अतः उपरोक्त बिन्दुओं पर विचार करते हुए मांझी और एकमा में विद्युत 20 मेगावाट बढ़ाने एवं वर्षों से पदस्थापित कर्मियों एवं जेई को हटाने की मांग किया है।