एमएस कॉलेज में तदर्थ प्रबंध समिति गठन करने की उठी मांग!
सारण (बिहार): सारण जिले के जदयू नेता निरंजन सिंह ने एमएस कॉलेज में तदर्थ प्रबंध समिति गठन करने की शिक्षा मंत्री से एक ज्ञापन सौंप कर मांग किया है।
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि सारण जिला के मांझी प्रखंड के माधव सिंह महाविद्यालय ताजपुर में 9 माह से अनुग्रह अनुदान आया हुआ है, लेकिन तदर्थ प्रबंध समिति के गठन नहीं होने के कारण आज तक इसका वितरण नहीं किया गया है। इस कॉलेज के कर्मी भुखमरी के कगार पर हैं। 40 स्टाफ जो प्रतिदिन कॉलेज में आते हैं, लेकिन उनका परिवार का भरण-पोषण कैसे चल रहा है, ये भगवान हीं जानते हैं। बिहार इंटरमिडियट कॉन्सिल के शैक्षणिक डायरेक्टर द्वारा 8 माह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी छपरा को अपने देखरेख में अनुदान बांटने का आदेश आया था। अतः उन्होंने उक्त बिन्दुओं पर विचार करते हुए माधव सिंह महाविद्यालय में तदर्थ प्रबंध समिति का गठन करने का निवेदन किया है।