अनियंत्रित ट्रक ने दो जिगरी दोस्तों को रौंदा, घटनास्थल पर ही दोनो की दर्दनाक मौत!
सारण (बिहार): सारण में तेज रफ्तार की ट्रक ने आज मंगलवार की। सुबह दो जिगरी दोस्तों को रौंद डाला। घटना जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर आमी ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है जहां दोनों जिगरी दोस्त अपने रिश्तेदारी में गए थे। वहीं से वापस लौटने के दौरान दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी ओवरब्रिज के समीप एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा टक्कर उन्हे मार दिया गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय दिघवारा थाना के पुलिस वहां पहुंच गई। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। मृतकों की पहचान दरिया पुर थाना क्षेत्र के हरिहर पुर बथान निवासी 22 वर्षीय प्रकाश कुमार और दरियापुर बाजार निवासी 20 वर्षीय रविरंजन कुमार पिता जयकांत शाह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों क्लासमेट थे तथा प्रकाश अपने दोस्त रविरंजन को लेकर एक रिश्तेदारी से आ रहा था तभी यह घटना हुई।
इस संबंध में दिघवारा थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के 17 नम्बर ढाला के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों दरियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।