सिवान जिले की क्षेत्रीय खबर!
गर्मी से मिली राहत तो बिजली रानी ढा रही है जुल्म!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों भारी बारिश की शुरुआत हो गई है। भारी बारिश होने के बाद से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हुई है। बारिश न होने के चलते लोगों गर्मी से काफी परेशान थे। ऐसे में लोगो के लिए बारिश राहत लेकर आई हुई है।
सिसवन (सिवान): भारी बारिश के बीच सिसवन प्रखंड के कई जगहों पर बिजली हुई बाधित। सिसवन प्रखंड में भारी बारिश के बीच जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बिजली बाधित हो जाने के बाद से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे से सिसवन प्रखंड के जयी छपरा, चटया, साईपुर, कचनार सहित कई गांव में बिजली बाधित है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में बिजली न आने के चलते पानी वाले मोटर नही चल पा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण बीट्टू यादव तथा सविता देवी ने बताया कि पिछले 24 घंटे से गांव में बिजली नहीं आ रही है। वहीं बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि बारिश के चलते कहीं कहीं पर बिजली के तारों में फाल्ट आई है, जिसे ठीक किया जा रहा है और बिजली को सुचारू ढंग से चलने का प्रयास किया जा रहा है।