छोटकी फुलवरिया में सरयु नदी की तेज धारा से हो रहे कटाव से सहमे लोग!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के छोटकी फुलवरिया गाँव से दक्षिण सरयु नदी की तेज धारा से हो रहे कटाव से गाँव के नदी में विलीन होने का खतरा बढ़ गया है। बांध के समीप लगातार बढ़ रहा है कटाव का दायरा। कटाव से सहमे ग्रामीण पेड़ की डालियों आदि से कटाव के कहर पर काबू करने के प्रयास में जुटे है। वहीं जदयू नेता निरंजन सिंह ने प्रशासन से इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।