कोर्ट में लंबित मामलों का बोझ हुआ कम, 2000 से अधिक मामलों का हुआ निपटारा!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में 2000 से अधिक मामलों का निपटारा कर दिया गया। लोक अदालत में हुए निपटारे से ना सिर्फ अदालत में लंबित मामलों का बोझ कम हुआ बल्कि भविष्य में मुकदमे बाजी भी नियंत्रित हुई। साथ ही लगभग 1100 मामले में बैंक ने 6 करोड़ 70 लाख रिकवर कर सेटलमेंट कर दिया, जबकि बीएसएनल और अन्य प्री लिटिगेशन के 1000 मामले में लगभग ₹100000 रिकवर किए। इसके अलावा क्रिमिनल केस से जुड़े 312, सहित अन्य मामलों को समझौते के आधार पर निपटारा कर दिया गया। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने 14 बेंचो का गठन किया था।
वही सीजेएम निशा कुमारी ने बताया कि यह उनकी पहली राष्ट्रीय लोक अदालत थी जो सफल रही। गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता, राजस्व-बैंक वसूली मामले, चेक बाउंस और श्रम विभाग सहित अन्य सहित विवाद शामिल है।