बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पीछा कर दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के एकमा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वही ग्रामीणों द्वारा दोनों को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा भी गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। युवकों की पिटाई किए जाने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को बुलाकर दोनों युवकों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि दोनों युवक दाउदपुर थाना और माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके पास से चोरी की बाइक सहित मास्टर चाबी और मोबाइल भी जप्त किया गया है। पकड़े गए युवकों की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी अप्पू राम उम्र 27 वर्ष और मांझी थाना क्षेत्र के झांझड़ा गांव निवासी सुजीत राम उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम दो युवक बेतवनियां गांव में घुसकर सड़क के किनारे खड़ी स्प्लेंडर बाइक को अचानक लेकर भागने लगे। ग्रामीणों ने बाइक लेकर भागते चोरों का पीछा करना शुरू किया। 2 किलोमीटर पीछा किए जाने के बाद दोनों बाइक सवार चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इन दोनों चोरों का साथी बाहर दूर बाइक लेकर इंतजार कर रहा था, जो ग्रामीणों को देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गया।
इस संबंध में एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बेतवनीया गांव से दो युवक बाइक चोरी कर भाग रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पीछा कर युवक को पकड़ लिया गया तथा समय रहते पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे दोनों आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। इनके पास से बाइक लॉक तोड़ने वाला सामान, एक चोरी की बाइक सहित मोबाइल भी जब्त किया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।