समान काम समान वेतन को लेकर स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, किया विरोध प्रदर्शन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य समिति कार्यालय से रैली निकाल कर एनएचएम कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली स्वास्थ्य समिति कार्यालय से निकलकर शिवमंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होते हुए राजेंद्र स्टेडियम में आकर समाप्त होकर धरने में तब्दील हो गई।
प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने बताया कि सरकार की यह दोहरी नीति है। फेस अटेंडेंस मांगा जा रहा है। यह गलत नहीं है, लेकिन यह केवल संविदा पर कार्यरत कर्मचारीयों पर ही लागू है, जिसे सभी पर लागू होनी चाहिए। इसके अलावा दैनिक मानदेय और भत्ता में बढ़ोतरी होनी चाहिए। एनएचएम ने बताया कि अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर एनरचएम कर्मी 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है, तो सभी एनएचएम कर्मचारी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर गुड़िया कुमारी, योगेश कुमार शर्मा, भागीरथ कुमार, संपत कुमार, नेहा सिंह, कृष्णा हलदार, प्रवक्ता राजेश अग्रवाल सहित सभी एनएचएम, सीएचओ और फार्मासिस्ट उपस्थित थे।