सारण: भारी में मात्रा में दो कारों से विदेशी शराब बरामद, 6 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के डोरीगंज थानान्तर्गत दो चारपहिया वाहन पर लदा हुआ कुल 676 ली० सारण पुलिस के द्वारा विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान 06 शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को डोरीगंज थाना गश्ती दल को मद्यनिषेध ईकाई से सूचना प्राप्त हुई कि उन्होने गुप्त सूचना एवं संदेह के आधार पर भोजपुर जिलान्तर्गत कोईलवर थाना में चार शराब कारोबारियों को पकड़ा हुआ है, जिसने शराब की सप्लाई करने हेतु दो चार पहिया वाहन को आरा-छपरा पुल के रास्ते भेजा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थाना गश्ती दल द्वारा सघन वाहन चेंकिग के कम में शराब लदे दो चार पहिया वाहन (VITARA BREZZA or ERTIGA) को पकड़ा कर दोनों वाहन को जप्त किया गया तथा दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात भोजपुर जिलान्तर्गत कोईलवर थाना से पकड़े गये चार अन्य शराब कारोबारी कुल छह शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में डोरीगंज थाना कांड संख्या-148/24, दिनांक-12. 07.2024, धारा-30 (ए)/41 (1) बि०म०नि० उ०अधि० 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुअनि सृजन मिश्रा (अपर थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना) के साथ थाना के अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निम्न रूप से की गई है।
1. मनोज कुमार, पिता राज सिंह, सा० दोहेना, थाना खरखोदा, जिला-सोनीपत, हरियाणा
2. संजीव कुमार, पिता विजेन्द्र सिंह, सा० भाईपुर, थाना खुर्जा नगर, जिला-बुलंद शहर (उ०प्र०)
3. प्रमोद कुमार, पिता सत्येन्द्र सिंह, सा० भाईपुर, थाना खुर्जा नगर, जिला-बुलंद शहर (उ०प्र०)
4. दीपक, पिता राम कुअंर, सा० खेडीदमकन, थाना गोआना, जिला सोनीपत, हरियाणा
5. पंकज कुमार चौहान, पिता जय प्रकाश सिंह, सा० भाईपुर, थाना खुराना नगर, जिला बुलंद शहर (उ०प्र०)
6. अनिल कुमार, पिता जयपाल सा० बेराही, थाना बादुरगढ़, जिला झज्जर हरियाणा