सारण: स्कूटी पर मिला भारी मात्रा। में देशी शराब, एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत एक स्कूटी के साथ कुल-305 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल के द्वारा मुफ्फसिल थानान्तर्गत बिन्दटोली गांव के मेन रोड से एक स्कूटी के साथ कुल 305 लीटर देशी शराब जप्त कर एक शराब कारोबारीयों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-415/24, दिनांक- 12.07.24, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी काशीनाथ सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।