कार से मिला भारी मात्रा में देशी शराब, दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिला के भगवानबाज़ार थानान्तर्गत एक कार के साथ कुल-450 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सारण जिला के भगवानबाज़ार थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल के द्वारा भगवानबाज़ार थानान्तर्गत ब्रम्हपुर निचला रोड से एक फोरव्हीलर के साथ कुल 450 लीटर देशी शराब जप्त कर दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में भगवानबाज़ार थाना कांड संख्या- 348/24, दिनांक-12.07.24, धारा-30 (a) बिहार मयनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी राजाराम राय के पुत्र रूमित कुमार और लक्ष्मण राय के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान प्रपुअनि प्रिया कुमारी के साथ भगवानबाज़ार थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।