सिवान: आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का पर्व संपन्न!
बिजली गुल, प्रशासन मुस्तैद, मेला देखने आई एक महिला घायल!
सिसवन (सिवान): जिले के रघुनाथपुर, हसनपुरा, सिसवन आदि विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का पर्व संपन्न हुआ। इस दौरान सिसवन प्रखंड के भीखपुर गांव में अंजुमन ए अब्बासिया व अंजुमन ए रिजविया के तत्वावधान में हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल पेश हुआ, जहां देश के सबसे ऊंची ताजिया आकर्षण की केंद्र रही। इस दौरान इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचे हुए थे। भीखपुर स्थित जावेद मंजिल से जंजीरी मातम करते मुस्लिम युवा इमामबाड़ा पहुंचे तथा ताजिए को जुलूस के साथ इमाम चौक लाया गया, जहां दोनों ताजिया का मिलान कराया गया। ताजिया को कंधा हिंदू दे रहे थे। चैनपुर की ताजिया दाहा नदी के पास पहुंची जहां सभी ताजिया के मिलान के बाद कर्बला में विसर्जन किया गया। इस दौरान युवाओं ने बेहतरीन करतब दिखाया। मोर्हरम जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी-डंडी व पारंपरिक हथियार से करतब दिखा वहां उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान युवा लाठी, तलवार आदि का प्रदर्शन किया। वहीं युवा उनका हौसला बढ़ाते रहे।
वहीं मोहर्रम को लेकर जिले के सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा आदि प्रखंड क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद रही। इसके कारण गर्मी से लोग परेशान रहे। इस दौरान जिले के सभी क्षेत्रों में सहित सिवान पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं साथ में पुलिस बल के मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
मेला देखने आई एक महिला घायल
सिसवन (सिवान): मुहर्रम को लेकर ताजिया और अखाड़ा के साथ मेला देखने आई एक महिला घायल हो गई। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के भिखपुर की बताई जा रही है जहां मेला देखने आई एक महिला गिर कर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बावन डीह गाँव निवासी मुस्कान खातून के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मरहम पट्टी की गई।