सहेली के साथ सेल्फी के चक्कर में सरयू नदी में गिरी युवती, नहीं मिला शव!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के छपरा-बलिया रेलखण्ड पर माँझी में बने नए रेलवे पुल पर बुधवार को अपनी सहेली सँग सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती का पैर फिसल गया, फिसलने के बाद वह सरयु नदी में गिर गई और देखते ही देखते नदी की तेज धारा में बह गई। वहीं घटना के बाद उसकी बदहवास सहेली मौके से भाग गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग एवं मल्लाह युवती की तलाश करने लगे। समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चल सका था। सरयु नदी में डूबी युवती की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के छोटकी माड़ीपुर निवासी रमाशंकर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में की गई है।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों ने घटना के बारे में बताया कि युवती इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी। वह तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। युवती के नदी में डूबने की सूचना पाकर रामघाट पहुँचे माँझी के सीओ अभिषेक रंजन और माँझी नगर पँचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में मोटरचालित नाव के सहारे युवती की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चल सका था।