भारी बारिश के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड में भारी बारिश के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र में बने घरों तक जाने वाले रास्तों पर पानी लग गया है।
बताते चले कि पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। उसके बाद से ग्रामीण क्षेत्र में बने घरों तक जाने वाले सड़कों पर जल जमा हो गया है, जिसके चलते लोगों को अब आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की धज्जियां उड़ती दिख रही है। जल निकास के अभाव में चलना कठिन हो चुका है। सड़कों पर लगे पानी के कारण बच्चो को स्कूल और कोचिंग जाने में भी कठिनाई हो रही ही।