विधायक श्रीकांत यादव ने मुहर्रम को लेकर किया क्षेत्र भ्रमण! सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने का किया अपील!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधान सभा के विधायक श्रीकांत यादव ने मुहर्रम के मौके पर एकमा विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा। इस दौरान विधायक ने दर्जनों आखडा कमिटी से किया मुलाकात। विधायक श्रीकांत यादव ने एकमा विधानसभा सभा के एकमा, परसा, लहलादपुर समेत दर्जनों गांव में जाकर विभिन्न आखडा के कमिटी के लोगो से मुलाकात किया।
मुहर्रम के मौके पर विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हजरत हसन हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुहर्रम पर्व मनाया जाता है। हजरत हुसैन साहब ने शहीद होकर भी इंसानियत के परचम को ऊंचा रखा था। मोहर्रम के दिन ही हजरत इमाम हुसैन साहब द्वारा कुर्बानी मानवीय आदर्शों के लिए त्याग और बलिदान की प्रेरणा देती है। मुस्लिम समुदाय का मुहर्रम का पवित्र महीना चल रहा है।
विधायक ने क्षेत्रवासियों से त्योहारों को आपसी सदभाव, शांति, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इससे पहले माँझी के छोटकी फुलवरिया में कोयलाबीर बाबा के पूजा में शामिल हो सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर माँझी प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, लहलादपुर प्रमुख मनोज साह, पूर्व प्रमुख रामाशीष यादव, अजित प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया मदन सहनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।