सिवान: डीएम व एसपी ने मुहर्रम का लिया जायजा! शांतिपूर्ण मनाने की अपील!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार की शाम जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व जिला पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की।
इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि जिले के सभी थाने का सुबह से ही मोहर्रम पर्व के तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में एमएच नगर थाने का भी जायजा लिया गया। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व अंचलाधिकारी उदयन सिंह को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अलर्ट मुड़ में रहना है। अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो तुरंत अपडेट करें। वही उन्होंने बताया कि जिला सहित थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थल को चिन्हित किया गया। जहां उक्त स्थल को जिले से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
हसनपुरा नगर पंचायत की मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित!
हसनपुरा: हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज की उपस्थिति में किया गया। जहां बैठक में उप चेयरमैन सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गहन चर्चा हुई। वहीं आगामी बजट पर भी चर्चा की गई।