सारण: पंद्रह दिनों में 442 अभियुक्त गिरफ्तार! करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूली!
सारण (बिहार): सारण जिलांतर्गत जुलाई माह के प्रथम पक्ष में चलाये गये विशेष अभियान में कुल 442 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भंडारण/निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह जून में विशेष अभियान चलाकर कुल 442 (चार सौ बयालिस) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में दो, दहेज हत्या के कांड में एक, लूट में-एक, आर्म्स अधि० में ग्यारह, हत्या के प्रयास में-36, अपहरण में-07, बलात्कार में-01, पॉक्सो मे-02, अनु० जाति/जनजाति में-08, पुलिस पर हमला के कांड में-02, आई०टी० अधि० में-05, खनन के कांड में 16, चोरी के कांड में-09, अन्य विशेष कांड में-36, मद्यनिषेध के कांड में-212, वारंट में 89 तथा अन्य कांडों में 04 अभियुक्त शामिल हैं। इस विशेष अभियान में देशी शराब-2696 ली०, विदेशी शराब-7592.2 ली०, आग्नेयास्त्र-07, जिंदा कारतूस-04, मोटरसाईकिल-24, कार-06, टेम्पू-01, ट्रक-30, ट्रैक्टर-05, नगद राशि-1100, चाकू-05, फाईटर-04, बैट्री-01, अपहर्ता-16, गैस सिलेन्डर-03, गैस चूल्हा-03, टायर का नकली ट्यूब-723 पीस जप्त किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1938500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। जिले में लंबित वारंट-509 वारंट तथा 21 कुर्की का निष्पादन किया गया।