सारण: सोए पिता और दो बेटियों की धारदार हथियार से काट कर हत्या! क्षेत्र में सनसनी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में अपराधकर्मियों ने एक घर पर धावा बोलकर सो रहे पिता समेत दो पुत्रियों की बेरहमी से हत्या कर दी है। वहीं पत्नी ने घर से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। वहीं इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र दहल उठा है।
घटना के बारे में बताया जाता है रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह रात्रि में सपरिवार सोए हुए थे। वहीं रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने घर पर धावा बोल कर सोने के दौरान गृह स्वामी के साथ उनके दो पुत्रियों को निर्दयतापूर्ण धारदार हथियार से काटकर जान ले ली।वहीं इसी दौरान उनकी पत्नी को निंदा टूट गई तथा चुपके से जान बचाते हुए घर से भाग निकली। वहीं इस घटना की चश्मदीद गवाह महिला की भी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका फिलहाल उपचार एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 60 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह, उनकी 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी एवं 15 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है। घटना के विषय में बताया जाता है कि पांच वर्ष पूर्व में इसी छोटी बच्ची चांदनी के साथ बलात्कार हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वही पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह महिला के मौखिक बयान के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। वही बयान आने के बाद पुलिस अब हर पहलू से हत्या की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां पंचनामा की प्रक्रिया भी की जा रही है।
तिहरे हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया यह तो फिलहाल जांच का विषय है, लेकिन तिहरे हत्याकांड का दहशत गांव में इस प्रकार है कि गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है और पुलिस को देखते ही कन्नी काटा जा रहा है। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
वहीं गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद एक भी ग्रामीण अथवा पड़ोसी भी पोस्टमार्टम कक्ष नहीं पहुंचा है, जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तिहरे हत्याकांड का गांव में कितना दहशत है।