एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुई दर्ज व्यंजना आनन्द 'मिथ्या'
पटना (बिहार): दिव्यालय साहित्य यात्रा पटल से जुड़े सभी साहित्यकारों को विभिन्न छंदमय रचनायें लिखने का सुअवसर समय-समय पर मिलता रहता है। इसी कड़ी में हमारे देश के जून माह से सितंबर तक होने वाले भिन्न-भिन्न त्यौहारों, विशिष्ट तिथियों व गुमनाम होते आँचलिक त्यौहारों को छंदोबद्ध कर सन् २०२४ में एक साँझा संकलन का प्रकाशन किया गया है जिसका शीर्षक है विभिन्नता में एकता। भारत की छवि के साथ पुस्तक का कलेवर, संपादकीय व रचनाओं में इतनी मोहकता है कि इसे एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में चयनित किया गया है, जिसकी व्यंजना आनन्द मिथ्या' प्रबंध संपादक का कार्य संभाला है।
उनकी इस पुस्तक को काव्य लेखन की विशिष्टता के लिये एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में चयनित किया गया है। पावन गंगा के तट पर बसी पटना नगरी में हुए दिव्यालय महाकुंभ में एसिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की सभी टीम आकर सभी छंद साधक को सम्मानित की। वहीं दिव्यालय परिवार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन भी किया।