बच्चों के बीच तीन साल का अंतर जरूरी!
गोपालगंज (बिहार): जिले के कुचायकोट प्रखंड के संगवाड़ी पंचायत के राजापुर में स्वास्थ्य विभाग ने पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के तहत चौपाल के माध्यम से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रखण्ड के प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक ने परिवार नियोजन के महत्व के बारे में बताया। ग्राम चौपाल में पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि बिंद्यवासिनी राय ने योग्य दंपत्ति को सही समय पर परिवार नियोजन अपनाने के बारे में बताया। वही पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर नितेश कुमार तिवारी ने पखवाड़ा के थीम विकसित भारत की पहचान परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान पर चर्चा करते हुए सही समय पर बच्चों के बीच 3 साल का अंतर रखने से मां और बच्चों के होने वाले बेहतर स्वास्थ्य के बारे में बताया। साथ ही साथ परिवार नियोजन के सभी तरीकों के बारे में बताया।
उन्होंने इसके बारे में बताया कि समुदाय में लोगों को जागरूक कर हम परिवार नियोजन के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। सही समय पर परिवार नियोजन साधन अपनाने से मातृ और शिशु मृत्यु तथा कुपोषण के दर मे कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर वार्ड सदस्य, आशा , आशा फैसिलिटेटर, कई योग्य दंपत्ति और समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।