शिक्षा विभाग के कर्मियों का वेतन हर महीने के 8 तारीख तक!

///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): शिक्षा विभाग के कार्यालय में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों के साथ-साथ संविदा पर कार्यरत कर्मियों का वेतन / मानदेय का भुगतान अब संगत माह के प्रथम 8 कार्यालीय दिवसों में किया जाएगा।।
इस संबंध में बिहार सरकार के अपर सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) संजय कुमार ने पत्र (पत्रांक-03/वि०7-11/2024111) जारी कर राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक / सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी / सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया है।
अपने जारी किए गए आदेश में उन्होंने कहा है कि विभाग में कार्यरत नियमित एवं ऑउटसोर्सिंग (संविदा) पर कार्यरत कर्मियों से प्रायः यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि उनका वेतन / मानदेय बिना समुचित कारणों के आपके द्वारा कई महीनों तक लंबित रखा जा रहा है। आवंटन की अनुपलब्धता के अतिरिक्त अगर किन्हीं अन्य कारण से किसी भी कर्मी का वेतन लंबित रखा जाता है तो जितनी राशि का भुगतान लंबित है, उस पर सूद की देयता सहित सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी / आउटसोर्सिंग एजेंसी पर निर्धारित करते हुये समुचित दंडात्मक / विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
यदि कार्यालय में आवंटन का अभाव हो तो समय रहते इसकी माँग संबंधित निदेशालय एवं विभागीय बजट शाखा से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि समय से वेतन/मानदेय का भुगतान किया जा सके। वहीं निदेश दिया गया है कि अपने कार्यालय में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों के साथ-साथ संविदा पर कार्यरत कर्मियों के वेतन/मानदेय का भुगतान संगत माह के प्रथम 08 कार्यालीय दिवसों में कराना सुनिश्चित करें।