टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का हुआ वितरण! महिलाओं ने लगाया वस्त्रों की प्रदर्शनी!
टीबी रोगियों की उपचार के साथ- साथ पौष्टिक आहार में मिलती है सहायता: डॉ आरपी सिंह
पौष्टिक आहार की महत्ता से संबंधित किया गया जागरूक: डॉ अंजू सिंह
सारण (बिहार): देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसको शत प्रतिशत सफल बनाने में छपरा की बेटी सह सिंगरामऊ राजघराने की बहू डॉ अंजू सिंह ने ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा लगभग दो वर्षों से छपरा शहर के विभिन्न मोहल्लों सहित एकमा प्रखंड के टीबी रोगियों को दवा के साथ पौष्टिक आहार के रूप में फूड पैकेट का वितरण करते आ रहीं हैं। हालांकि यह छपरा शहर ही नही बल्कि यूपी के जौनपुर में भी टीबी मरीजों को गोद लेकर सतत प्रयत्न शील संस्था के रूप में कार्य करते आ रहीं हैं। साथ ही टीबी मरीजों को संस्था की ओर से जागरूक भी किया जाता है। इसी कड़ी में छपरा शहर के साधनापुरी स्थित कार्यालय के सभागार में टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार के रूप में फूड बास्केट का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त संस्था द्वारा महिला टीबी रोगियों के लिए निःशुल्क चलाए जा रहे सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रही महिला और लड़कियों द्वारा निर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
टीबी रोगियों की उपचार के साथ- साथ पौष्टिक आहार में मिलती है सहायता: डॉ आरपी सिंह
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज़ कराने के लिए आने वाले मरीजों का उपचार के समय संदिग्ध रोगियों का बलगम जांच और और इलाज़ की व्यवस्था है। जांच के दौरान टीबी बीमारी की पुष्टि होने पर कम से कम छः महीने तक दवा का सेवन करना पड़ता है, जो विभाग द्वारा निःशुल्क दिया जाता है। इसके साथ ही पौष्टिक आहार खाने के लिए टीबी रोगियों को उनके इलाज के दौरान बेहतर पोषण के लिए प्रति माह 500 रुपए की धनराशि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाती है। सरकार द्वारा शुरू की गयी निक्षय मित्र योजना तरह से सार्थक एवं सकारात्मक पहल है। जिससे टीबी रोगियों की उपचार के साथ साथ पौष्टिक आहार में सहायता मिलती हैं। क्योंकि इलाजरत मरीजों के पोषण की जरूरतें पूरी होती हैं। इससे आमजन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी कदम बढ़ाकर टीबी उन्मूलन अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।
पौष्टिक आहार की महत्ता से संबंधित किया गया जागरूक: डॉ अंजू सिंह
उक्त मौके पर डॉ अंजू सिंह ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के जौनपुर सहित कई अन्य जिलों के टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के रूप में पैकेट वितरण के साथ ही बिहार के छपरा शहर के 50 टीबी मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरण समारोह का आयोजन साधनापुरी स्थित कार्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी रोगियों के लिए पौष्टिक आहार वितरण समारोह में आए रोगियों को यक्ष्मा विभाग द्वारा नियमित रूप से दवा सेवन के साथ ही पौष्टिक भोजन की महत्ता से संबंधित जागरूक किया गया। क्योंकि जब तक पौष्टिक तत्वों की मात्रा की भरपाई नही होगी, तब तक आपका शरीर पूरी तरह से स्वास्थ नही होगा। खासकर टीबी जैसी बीमारी में अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं।
इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सह प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ अंजू सिंह, डॉ अलका सिंह, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, यक्ष्मा विभाग के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक (एसटीएस) मुकेश कुमार, डीईओ अनंत कुमार, निशा सिंह, रवि शंकर सिंह, सुमन सिंह, मणि शाही, उषा कुमारी, सुभाष सिंह, दीनानाथ सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।