दिव्यांग शिविर में नही बना एक भी सर्टिफिकेट!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी कार्यालय पर शनिवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में आई चार सदस्यो की टीम ने आने वाले बच्चों का मेडिकल जांच किया तथा उनसे आवेदन प्राप्त किया।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कर्मी नितेश पांडेय ने बताया कि इस दिव्यांग शिविर में कुल 63 लोगों से आवेदन लिया गया। वहीं शिविर के बाद चार सदस्यो की टीम आवेदन लेकर सीवान प्रस्थान कर गई। इस मौके पर किसी भी दिव्यांग का सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया। बताया जाता है कि उनका जिला से सर्टिफिकेट बना कर आएगा।