जनसुराज से मिलेगा टिकट! मुन्ना भवानी लड़ेंगे माँझी विधान सभा से चुनाव!
सीए अंकिता को लोगों ने दिया आशीर्वाद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी के संयोजक ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी के नीजी आवास पर एकमा में उनके पुत्री अंकिता के सीए बनने पर एक आशीर्वाद पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो लोगों उनकी बेटी अंकिता को आशीर्वाद दिया।
उक्त मौके पर लोग राजनीतिक रोटियां भी सेंकते नजर आए। इसी दौरान प्रखण्ड प्रमुख बच्चा सिंह ने अंकिता को आशीर्वाद देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी यदि मुझे टीकट देगी तो एकमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडूंगा। जीत कर मैं इस क्षेत्र की जनता की आवाज बनूंगा।
वही मांझी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के सयोजक ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ने भी मांझी विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि जनता के काफी दबाव होने से मांझी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ने का घोषणा किया हूँ। जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी शिक्षा में सुधार करना और गरीबों के बीच पहुँच कर उनकी समस्या का समाधान करना। यही मेरा पहला लक्ष्य होगा। स्वास्थ्य के ऊपर मेरा पहला ध्यान रहेगा।
वहीं जब इनसे प्रश्न किया गया कि पिछले छः आठ महीनों से आपकी सक्रियता मांझी विधानसभा में ज्यादा देखी जा रही है क्या जनसुराज से मांझी विधानसभा चुनाव लडेंगे? इसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि "प्रशांत किशोर जी अगर मुझे इस काबिल समझेंगे और बिहार के बेहतरी के लिए यह जिम्मेदारी मुझे देंगे तो निश्चित रूप से मांझी से चुनाव लडूंगा, और मांझी के कुछ खास जनप्रतिनिधि के द्वारा जो जातिवाद, अगडा पिछड़ा का नंगा नाच किया जा रहा है उसे निश्चित रूप से समाप्त करुंगा और समता मूलक समाज का निर्माण करूंगा!"
उक्त मौके पर जनसुराज सारण के उपाध्यक्ष बच्चा प्रशाद राय, जनसुराज जिला अभियान के सदस्य नीरज तिवारी, रमेश गीरी, बिनोद मांझी, खुर्शीद नैयर, एकराम जी, रनबीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, एकमा प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, बच्चा सिंह, के साथ दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।