लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है।
इस संबंध में बताया जाता है सिवान पुलिस शराब तस्करों और कारोबारियों पर शराबबंदी में नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार को जिले के रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान एक लक्जरी चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया है। वही इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मरवा गांव निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।