बीडीओ ने किया आयुष्मान कार्ड केंद्र का किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): आयुष्मान कार्ड केंद्र का सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसका निरीक्षण सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। मौके बीसीओ रियाज अहमद उपस्थित रहे। गौर तलब हो आयुष्मान कार्ड पर सरकार द्वारा मेडिकल से संबंधित कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसमें कार्ड होल्डर को 5 लाख रुपए की राशि इलाज कराने के लिए भी दी जाती है। वही इसका लाभ सभी को मिले इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।