इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत! एसपी ने दी मंजूरी!
सारण (बिहार): सारण जिला का पच्चास हज़ार का इनामी एवं वांछित कुख्यात अपराधी अनु सिंह की इनामी राशि वितरण को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दी गई मंजूरी।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 2 फरवरी को सारण जिला का पच्चास हजार का इनामी एवं वांछित कुख्यात अपराधकर्मी अनु सिंह, पिता- केदार सिंह, सा०-भरपूरा ब्रह्मस्थान, थाना-सोनपुर, जिला-सारण को पहलेजा थाना के अधिकारी/कर्मी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस संबंध में पहलेजा ओ० पी० कांड संख्या 96/24, दिनांक 02.02.24, धारा-401 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त अपराधी का सारण जिला के सोनपुर थाना में पूर्व से लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं। तत्कालीन थानाध्यक्ष, पहलेज़ा थाना, सारण द्वारा इस अभियान मे शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों का मनोबल को ऊँचा बनाए रखने के लिए पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा पत्र पुलिस अधीक्षक, सारण को उपलब्ध कराया गया था, जिसे आज पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा नाम के सामने अंकित पुरस्कार की राशि से पुरस्कृत करने हेतु स्वीकृति दे दी गई है, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है!