रसूलपुर ट्रिपल मर्डर केस: एसपी और डीएसपी ने निरीक्षण कर घटना का लिया जायजा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में अपराधकर्मियों ने एक घर पर धावा बोलकर सो रहे पिता समेत दो पुत्रियों की बेरहमी से हत्या कर दी है। वहीं पत्नी ने घर से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। वहीं इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र दहल उठा है।
मृतकों की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 60 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह, उनकी 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी एवं 15 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है।
सारण पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई। प्रेम प्रसंग में हुए रसूलपुर के धानाडीह तिहरे हत्या मामले का सारण पुलिस ने किया खुलासा! उक्त ट्रिपल मर्डर के दो मुख्य अभियुक्त मात्र एक घंटे के अन्दर गिरफ्तार। अपराधियों ने अपराध कबूला। वहीं इसमें इस्तेमाल की हुई चाकू इत्यादि के साथ खून के धब्बे सहित कपड़े भी बरामद किए गए है। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सारण डीआईजी और एसपी ने स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। वहीं जदयू नेता निरंजन सिंह ने एसआईटी गठित करने की मांग की। हालांकि क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और अभी शांत है।