दहेज हत्या कांड में पति और ससुर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत दहेज़ हत्या कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रिविलगंज क्षेत्र के ग्राम- मैनपुरा के टोला में एक विवाहिता को उसके ससुराल वाले दहेज़ की मांग को लेकर हत्या कर दिए हैं। उक्त सुचना पर रिविलगंज पुलिस दल द्वारा मृतिका के पिता के आवेदन के आधार पर मृतिका के पति और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। घटना के पहले भी दहेज़ में मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग को लेकर ससुराल वाले द्वारा मृतिका को प्रताड़ित करने की बात सामने आई है। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या- 212/24, दिनांक-16.07. 2024, धारा- 80(2) /3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पति विमलेश कुमार राय और ससुर मुकेश राय है। वहीं इस दौरान रिविलगंज थाना के पुअनि-सह-थानाध्यक्ष सुभाष पासवान थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।