आयुष्मान कार्ड केंद्रों का बीसीओ ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन में आयुष्मान कार्ड केंद्रों का बीसीओ ने किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुक्रवार को किया गया, जिसको लेकर सिसवन प्रखंड के बीसीओ रियाज अहमद ने आयुष्मान कार्ड बनने वाले केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि सरकार तरफ से आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसको लेकर पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि सरकार द्वारा चलने वाले योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंच सके। सिसवन प्रखंड के जन वितरण दुकानों पर भी कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहे हैं।