चोरी के 2 मोटरसाइकिल के साथ 3 गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि सिसवन थाना अंर्तगत गुप्त सूचना के आधार पर सिसवन थाना क्षेत्र के ही ग्राम पडरी से प्रिंस कुमार पिता सुरेश शाह, सत्यम कुमार यादव पिता काशीनाथ यादव और विशाल कुमार साह पिता श्याम किशोर शाह को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास दो चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।