पानी को लेकर मारपीट! 2 महिलाओं समेत सात लोग घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में पानी गिरने को लेकर हुई विवाद के दौरान सात लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर निवासी रामजी श्रीवास्तव, सरिता देवी, श्याम जी श्रीवास्तव, रमाशंकर श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रितु श्रीवास्तव शामिल है। सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई।