मास्टर साहब के यहां से बच्चा गायब! पिता ने लगाई बरामदगी की गुहार!
सारण (बिहार): जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक मास्टर साहब के घर रह कर पढ़ाई करने वाला 13 वर्षीय बच्चा गायब हो गया है। बताया जाता है कि वह अचानक ही सुबह में घर से लापता हो गया, जिसकी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसको लेकर बच्चे के पिता ने रसूलपुर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद फिरोज आलम वल्द-असगर अली ने जिले के रसूलपुर थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह हाजी नगर उत्तर 24 परगना वेस्ट बंगाल का रहने वाला है, लेकिन जीवन यापन के लिए ग्राम पोस्ट थाना रसूलपुर जिला सारण में रहता है। उनका 13 वर्षीय बेटा मोहम्मद अयान उर्फ मोहम्मद मुर्तुजा, जो मदरसा चनचौरा बाजार से 1 किलोमीटर पूर्व चनचौरा गांव में एक मास्टर साहब के यहां रहकर पढ़ता था, विगत 12 जुलाई को उनके घर से सुबह 9:00 बजे से लापता हो गया है। मोहम्मद मुर्तुजा साहब समझे की मुहम्मद अयान बाजार में गया होगा और लौट कर आ जाएगा। जब एक-दो घंटे के पश्चात लौटकर नहीं आया तब मास्टर साहब ने खोजबीन बाजार में शुरू किया। दो-तीन घंटे के पश्चात जब मोहम्मद अयान नहीं मिला तो मुर्तुजा मास्टर साहब ने सूचित किया कि अहान सुबह 9:00 बजे से गुम हो गया है। हम लोगों ने अपने माध्यम से कई गांव में खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। (हमें मुर्तुजा मास्टर साहब पर कोई संदेह नहीं है) हम लोग 2 दिन से उसे ढूंढ रहे हैं। कोई आता-पता नहीं चल पा रहा है। इसलिए उसके गुमशुदगी के संबंध में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है।