मांझी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाव से 251 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत मांझी थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरयू नदी के किनारे बैरिया थाना क्षेत्र के फतेह राय के टोला के समीप छापेमारी कर 251 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए शराब की खेप मांझी थाना क्षेत्र के बैरिया घाट लाई जा रही है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान नदी किनारे एक युवक नाव बांधकर बैठा मिला। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस ने मौके से 29 कार्टूनों में रखी लगभग 251 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के फतेहराय के टोला निवासी अजय निषाद, पिता मुंन्द्रिका निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब कारोबारियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है।
#BiharElections2025 #ManjhiPolice #SaranPolice #IllegalLiquor #ElectionCommission #BiharNews #Chapra #Saran

