पिता के अंतिम संस्कार करने में लगे बेटे को गोली मार कर हत्या!
मोतिहारी (बिहार): बिहार के मोतिहारी में रविवार को पिता की मौत के कुछ ही देर बाद बेटे को भी गोली मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बेटा गंगा अंत्येष्टि में शव का अवशेष प्रवाहित करने के बाद दूध क्रिया की रस्म में जुटा था। वो दुधक्रिया के लिए घड़ा खरीद कर बाजार से लौट रहा था तभी अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बेदिबन-मधुबन में एक व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। मृतक नेपाल में कबाड़ व्यवसाय से जुड़ा था। पिता की मौत होने पर वो उनका दाहसंस्कार करने पहुंचा था।।शनिवार को पिता के दाहसंस्कार के बाद रविवार को फुला बुझाने की रस्म निभाने के बाद भतीजा विकास साह के साथ घड़ा खरीदने स्थानीय बाजार स्कूटी से गया था. इसी दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना में बारे में बताया जाता है कि मृतक का चचेरा भाई भी इस दौरान उसके साथ था। वो बाल-बाल बच गया। किसी तरह वो अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला था। दोनों एक ही स्कूटी से बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान चाचा भतीजे को रास्ते में घेर कर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दो गोली मार कर अधेड़ बवसाई रामायण साह की हत्या कर दी। पिता की मौत के तुरंत बाद बेटे की हत्या से परिवार का दुख और गहरा हो गया है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।