9 अगस्त को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस!
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर प्रखंड के अनवल पंचायत भवन पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए रविवार को चन्द्रेश्वर प्रसाद उर्फ संत जी के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर भी निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से जिला स्तरीय वन देवी महोत्सव 18 अगस्त को जलालपुर के अनवल गांव के खेल मैदान मे मनाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान वीरप्रकाश साह गोंड़ ने बताया कि जिले के सभी जगहों से महिला एवं पुरुष भाग लेंगे।आदिवासी वन महोत्सव मनाने को लेकर सभी प्रखण्डों में बारी बारी से बैठक कराया जाएगा।
उक्त बैठक में जदयू आदिवासी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बिनोद कुमार प्रसाद, वीरप्रकाश साह गोंड़, मोसाफ़िर साह गोंड़, सुरेंदर साह, सुरेश प्रसाद, अमित साह, राजनाथ साह, प्रमोद कुमार, चन्दीप साह, तपेश्वर साह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।