पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के जन्मदिन पर युवाओं ने लगाया पौधा, लिया पर्यावरण बचाने का लिया सकंल्प!
सारण (बिहार): जय बिहार फाऊंडेशन के संस्थापक एवं तरैया विधानसभा व सारण विधानपरिषद के पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं ने रविवार को मंदिर परिसर में फलदार पौधा लगाकर उनका जन्मदिन मनाया।
छात्र नेता वासु विकास के नेतृत्व में युवाओं ने पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का सकंल्प लिया, वही वासु विकास ने कहा की श्री सिंह हमेशा हम सभी युवाओं को मार्गदर्शक के रूप में बेहतर सलाह के साथ ही समाज व जनहित मुद्दे पर अपनी आवाज को भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ उठाते रहे है। बिहार में औधोगिक क्रांति व रोजगार के संकल्पित श्री सिंह पिछले कई वर्षो से इस पर काम कर रहे है। आमजनों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों को भी उनके प्रतिभा के अनुरूप आगे की शिक्षा की पुरी भार उठा रहे है।वही पौधारोपन के बाद युवाओं ने केक काटे और हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाया।मौके पर दीपक सिंह, राहुल कुमार, आकाश सिंह, शिवम सिंह, अंकित सिंह, विकेश पाण्डेय, कुंदन कुमार, रंजित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।