भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, दो पियक्कड़ भी गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ गांव से चैनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है।
बताया जाता है कि चैनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ में देशी शराब की बिक्री की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामगढ़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में चैनपुर पुलिस द्वारा 14 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। हालांकि बताया जाता है शराब तस्करों को पुलिस की भनक लग गई थी जिससे वे फरार हो गए। इस मामले में चैनपुर थाना पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज की गई है। प्राथमिक की दर्ज करने के बाद से पुलिस द्वारा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
वहीं चैनपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को शराब पीने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर निवासी मनोज कुमार तथा बिल महम्मद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।