सारण: 3 लूटकांडो का उद्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मकेर थानान्तर्गत तीन लूटकांड का सफल उन्नेदन कर 4 अपराधियो को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
बताया जाता है की विगत 11 जुलाई को मकेर थानान्तर्गत चंदीला बाईपास स्थित रविशंकर कुमार, पिता वीरेंदर पंडित, सा०- दादनपुर, थाना- मकेर, जिला- सारण के आटा मिल दुकान से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 16000 रुपया कैश एवं दो मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था। इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 11.07.2024, धारा 309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर 2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा० बहिलबाड़ा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर एवं 3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर को छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में पकडाये तीनों अपराधियों द्वारा मकेर थाना कांड संख्या- 38/24 में सोना चांदी के जेवर, पैसा और मोबाईल लूट कांड एवं मकेर थाना कांड संख्या- 172/24 में CSP संचालक से 50000 रुपया कैश व 01 लैपटॉप की लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूट की दो मोबाईल, एक अन्य मोबाईल, एक लैपटॉप, एक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं घटना के समय अपराधियों द्वारा पहने कपडे बरामद किये गये हैं। पकडाये अपराधियों की निशानदेही पर 01 अन्य सहयोगी 4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, तेरह जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या- 203/24, दिनांक-25.07.2024, धारा-317(5) BNS एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस अभियान में रविरंजन कुमार, पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रम कुमार, मकेर थाना एवं सि०-275 विकाश कुमार जिला आसूचना इकाई शामिल रहे।