सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर एक लाख रुपए की लूट!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित एक सीएसपी संचालक से अपराधियों द्वारा बंदूक भिड़ाकर दिनदहाड़े एक लाख रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के बारे में पीड़ित सीएसपी संचालक नौतन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी विशाल कुमार तिवारी ने बताया कि वे मठिया मोड़ पर बैंक आफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं। रोजाना की तरह बैंक से लाए पांच लाख रुपये के साथ रविवार को भी अपने सीएसपी में बैठें थे तभी रामपुर की ओर से एक बाइक पर हथियारों से लैस तीन नकाबपोश अपराधी आए और हथियार लहराते हुए सीएसपी के अंदर घुस गए। सीएसपी संचालक के कुछ समझने से पहले ही अपराधी हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपए लूटकर बाहर निकल गए। इसके बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।