ताजपुर एकमा में लगने लगा बिजली का स्मार्ट मीटर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शीतलपुर बरेजा क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का हुआ शुभारंभ! ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ अडानी ग्रुप के द्वारा ताजपुर प्रशाखा में शीतलपुर बाजार से हुआ प्रारंभ। कनीय विद्युत अभियन्ता ने बताया कि छपरा पश्चिम के एकमा सबडिवीज़न सभी क्षेत्रों में सभी उपभोक्ता के परिसर मे स्मार्ट मीटर लगाना है, जिसकी शुरुआत शीतलपुर बाजार से हुई है। कनीय विद्युत अभियन्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर अडानी कम्पनी के द्वारा लगाया जा रहा है, जिसमे आम जनता से सहयोग करने की अपील की जाती है। इस अवसर पर शीतलपुर सरपंच प्रतिनिधि श्री निवास पाण्डेय, बबलू उपाध्याय (माने पंचायत सरपंच) नन्हू राय पूर्व मुखिया (रामपुर बिंदालाल) कनीय विधुत अभियंता नागेन्द्र कुमार (ताजपुर) सुजीत कुमार (एकमा), हरिकृष्ण शरण (मांझी) एवं ताजपुर सारणी पुरुष ताराचंद राय और लाइनमैन राजू ठाकुर, धर्मेंद्र साह और अडानी कम्पनी के डिविजन हेड कौशल सिंह, सब डिविजन हेड आशीष सिंह सेक्शन इंंचार्ज अमित मिश्रा, गुड्डू शर्मा, रंजन कुमार एवम अडानी कम्पनी के कर्मचारी गण मोजूद थे। और एजेंसी विकाश इंटरप्राइजेज, सोहन सिंह, कुश कुमार, नितीश कुमार, राहुल कुमार एवं ग्रामीण जानता इस शुभ अवसर पर उपस्थित उपभोक्ता गण को भी स्मार्ट मीटर के उपयोग की बारीकियों को कनीय विद्युत अभियंता ताजपुर के द्वारा समझाया गया। अदानी कंपनी द्वारा प्रथम स्मार्ट मीटर श्री अखिलेसवर मिश्रा जी शीतलपुर बाजार के पास लगाया गया।