प्रिंस मिश्रा बने बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के घोरहट गाँव निवासी विशाल मिश्रा उर्फ प्रिंस मिश्रा को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस का सचिव मनोनीत किया गया है। श्री मिश्रा के मनोनयन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है तथा बधाई दी है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उनके सचिव के पद पर मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी राकेश सन्नी एवं बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान किया।
मनोनयन के बाद श्री मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है उसका बखूबी निर्वहन करूंगा। बधाई देने वालों में कुमार गौरव, पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा, नासिर खान, संतोष कुशवाहा, चंदन मांझी, जोशी यादव तथा प्रवीण यादव आदि लोग शामिल हैं।