गिरफ्तार जदयू नेता निरंजन सिंह को मिली जमानत, लौटे घर, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी थाना पुलिस ने बुधवार की रात छपरा न्यायालय द्वारा निर्गत एक वारंट के सिलसिले में जदयू के नेता निरंजन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में छपरा न्यायालय में दर्ज परिवाद में जदयू नेता नामजद किये गए थे तथा न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की के वारंट की तामीला के उद्देश्य से उनकी गिरफ्तारी की गई। हालंकि गुरुवार को छपरा न्यायालय ने जदयू नेता को जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद जदयू के नेताओं ने श्री सिंह से मिलकर उन्हें बधाई दी तथा इसे न्याय की जीत बतलाया। बधाई देने वालों में जदयू नेता सुनील सिंह, मनोज सिंह, दयानंद सिंह, गुड्डू सिंह, हसनैन अंसारी, उमाशंकर ओझा तथा पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज आदि शामिल हैं। नेताओं ने श्री सिंह की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बतलाया है।